Simple Hindi Reader 2.0 ( Class 4 )

📚 Simple Hindi Reader 2.0 ( Class 4 )

👩‍🏫 Author: N/A

📘 Edition: First

🏢 Publisher: Unknown

🔢 ISBN:

⭐ Rating: ★★★★★

🌈 Summary 🌈

भाषा हमारी अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण आधार है। अपनी बात को शब्दों में प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने का कौशल भाषा के समुचित ज्ञान से ही प्राप्त होता है। साथ ही आज की शिक्षा बाल–केंद्रित हो और बालक के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाली हो — इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हिंदी की यह श्रृंखला पूर्णत: बच्चों की आयु और ग्रहणशीलता के अनुसार बनाई गई है। इस पुस्तक में दिए गए पाठों में कथा–कहानियों की विषयवस्तु में पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवन शैली, सतत विकास लक्ष्य एवं नैतिक मूल्यों जैसे विषयों (environmental conservation healthy lifestyle and values) पर भी बल दिया गया है। हिंदी भाषा के सभी कौशलों जैसे — सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना, समझना और चिंतन सभी इस पुस्तक में समानांतर रूप से दिए गए हैं।